Thursday, June 22, 2023

Annual Activity Report Department of Hindi 2022-2023

 

Annual Activity Report

Department of Hindi 2022-2023

 

v  त्रिभाषा कवि सम्मेलन 02 अक्टूबर 2022 :-

 

दिनांक 02 अक्टूबर 2022 को महात्मा गांधी  एवं लालबहादुर शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य में हिन्दी विभाग एवं “संस्कृति संगम - गोल्डन ग्रुप” द्वार त्रिभाषा कवि सम्मेलन – सम्मान समारोह  सायं 7.30 से के एम अग्रवाल महाविद्यालय, गांधारे,  कल्याण पश्चिम में आयोजित किया गया ।

 इस कार्यक्रम में समारोह अध्यक्ष के रूप में डॉ. सतीश पाण्डेय ( अधिष्ठाता – सोमैया विश्वविद्यालय,   विद्याविहार ) अतिथि विशेष के रूप में  डॉ. अनिल सिंह ( अधिष्ठाता – मानविकी, मुंबई विद्यापीठ, मुंबई ), सत्कार मूर्ति : श्री चंदन राय ( सुप्रसिद्ध कवि एवं गीतकार –हिंदी ), श्री अफ़सर दकनी  (उर्दू साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता), श्री प्रशांत मोरे  (सुप्रसिद्ध मराठी कवि - गीतकार) उपस्थित थे ।

 

आमंत्रित कवियों में  श्री दिनेश बावरा जी (अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हिंदी - कवि - गीतकार), डॉ. मनीष मिश्रा जी   (सुप्रसिद्ध हिंदी कवि ), श्री बिलाल रौनक (सुप्रसिद्ध उर्दू शायर - ग़ज़लकार) और श्री संदीप राउत    (सुप्रसिद्ध मराठी कवि ) उपस्थित थे । इस कवि सम्मेलन का सफल संचालन डॉ.विजय पंडित (वरिष्ठ कवि - गीतकार – ग़ज़लकार ) जी ने किया । संस्कृति संगम संस्था के कई पदाधिकारियों का इस अवसर पर सम्मान भी किया गया ।

Link http://hindivibhaag.blogspot.com/2022/10/02-2022.html

 

v  हिन्दी महोत्सव ( 12 सितंबर से 15 सितंबर 2022 ) :-

 

के एम अग्रवाल महाविद्यालय में आयोजित हिन्दी महोत्सव के अंतिम दिन आज दिनांक 15 सितंबर 2022 की सुबह 11.00 बजे कालेज ऑडिटोरियम में लघु नाट्य "आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस" का मंचन हुआ । यह पूरा कार्यकर्म महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी द्वारा प्रायोजित था । अकादमी के प्रतिनिधि के रूप में श्री भालेराव जी उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए हिंदी महोत्सव एवं हिंदी विभाग के प्रमुख डॉ मनीष कुमार मिश्रा ने सभी नाट्य कलाकारों का परिचय दिया। प्राचार्या डॉ अनिता मन्ना जी ने अकादमी के प्रतिनिधि श्री भालेराव जी एवं नाट्य कलाकार जयश्री धावानी, प्रितेश धावानी, मोहित खत्री, ऊर्जा तेजवानी, लवीन तेजवानी, गुलशन माकीजा, जय हीरो, निखिल राजपाल इत्यादि का सम्मान किया।

 

इस अवसर पर उप प्राचार्य डॉ राज बहादुर सिंह, डॉ महेश भिवंडीकर, श्री उदय सिंह, डॉ अमित पंडित समेत बड़ी संख्या में स्टॉफ और छात्र उपस्थित थे।नाट्य मंचन के बाद प्राचार्य ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं श्री उदय सिंह जी ने औपचारिक रूप से आभार ज्ञापित किया। इस नाट्य मंचन के साथ ही दिनांक 12 सितंबर 2022 से चल रहा यह  चार दिवसीय हिंदी महोत्सव का कार्यक्रम समाप्त हुआ ।

 

LINK http://hindivibhaag.blogspot.com/2022/09/blog-post_49.html

http://hindivibhaag.blogspot.com/2022/09/blog-post_88.html

        

 

v   पावस व्याख्यान  संपन्न (14 सितंबर 2022) :-

 

              के. एम. अग्रवाल महाविद्यालय कल्याण पश्चिम में आयोजित हिन्दी महोत्सव के तीसरे दिन बुधवार दिनांक 14 सितंबर 2022 की सुबह 11 बजे प्रथम पावस व्याख्यान की ऑनलाईन माध्यम से शुरुआत हुई। इस प्रथम पावस व्याख्यान में  "स्वतंत्रता आंदोलन और हिंदी भाषा।" इस विषय पर व्याख्यान के लिए ऑनलाइन मध्यम से आमंत्रित वक्ता के रूप में जुड़े प्रोफेसर निर्मल कुमार । प्रोफेसर निर्मल कुमार व्यंक्तेश्वर महाविद्यालय, नई दिल्ली में इतिहास विभाग के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। एक शोधकर्ता के रूप में निर्मल जी की अंतर्राष्ट्रीय पहचान है ।महाविद्यालय के हिंदी विभाग प्रमुख डॉ मनीष कुमार मिश्रा ने निर्मल जी का परिचय देते हुए उनका स्वागत किया ।  इस व्याख्यान को हिंदी विभाग के यू ट्यूब चैनल https://youtube.com/user/manishmuntazir के माध्यम से देश विदेश के सैकड़ों लोगों ने सुना । अंत में प्राध्यापक उदय सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।

 

LINK http://hindivibhaag.blogspot.com/2022/09/blog-post_14.html

 

 

v  हिन्दी ब्लॉगिंग पर कार्यशाला संपन्न ( 13 सितंबर 2022 )

 

       के. एम. अग्रवाल महाविद्यालय कल्याण पश्चिम में आयोजित हिन्दी महोत्सव 2022 के अंतर्गत मंगलवार दिनांक 13 सितंबर 2022 की सुबह 09.00 बजे से ऑनलाईन कार्यशाला शुरू हुईं । इस कार्यशाला के माध्यम से हिंदी ब्लॉग निर्माण एवं ब्लॉग लेखन की जानकारी प्रदान की गई ।

       देश के जाने माने तकनीकी विशेषज्ञ श्री बालेन्दु शर्मा दाधीच जी विशेषज्ञ के रूप में ब्लॉग निर्माण एवं लेखन की बारीकियां बताने के लिए ऑनलाइन मध्यम से जुड़े हुए थे। डॉ. मनीष कुमार मिश्रा ने महाविद्यालय की तरफ से बालेंदु जी का स्वागत करते हुए उनका विस्तार से परिचय दिया

बालेन्दु शर्मा दाधीच राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित वरिष्ठ प्रौद्योगिकीविद्, लेखक और वक्ता हैं जो डिजिटल तकनीकों के माध्यम से सामाजिक बेहतरी लाने, आम आदमी के दैनिक जीवन की गुणवत्ता में वृद्धि करने, और सच्चे तथा समग्र डिजिटल कायाकल्प (डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन) को बढ़ावा देने के लिए कार्यरत हैं। श्री दाधीच माइक्रोसॉफ्ट इंडिया में स्थानीय भाषाओं और सुगम्यता (दिव्यांगों के लिए समान परिस्थितियाँ) से संबंधित कार्यों का नेतृत्व करते हैं। आधुनिक डिजिटल तकनीकों के प्रयोग व प्रसार को बढ़ावा देने में के लिए उन्हें महामहिम राष्ट्रपति के हाथों 'आत्माराम पुरस्कार' प्राप्त हो चुका है। इसके अतिरिक्त उन्हें केंद्र तथा राज्य सरकारों, वैश्विक संगठनों, तकनीकी संस्थानों तथा भाषायी संगठनों द्वारा 20+ अन्य प्रतिष्ठित पुरस्कारों से अलंकृत किया जा चुका है। वे केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के केंद्रीय हिंदी संस्थान के सदस्य भी हैं।

 

      महाविद्यालय के हिंदी विभाग के  यू ट्यूब चैनल के माध्यम से सैकड़ों छात्र एवं प्राध्यापक इस कार्यशाला में देश भर से जुड़े हुए थे । रिकॉर्डेड वीडियो के रूप में बालेंदु शर्मा जी का पूरा व्याख्यान दिए गए यू ट्यूब चैनल पर हमेशा के लिए संरक्षित हो गया है । https://youtube.com/user/manishmuntazir

 

     हिंदी के तकनीकी पक्ष से छात्रों को परिचित कराने में यह कार्यशाला सफल रही । महाविद्यालय के हिंदी प्राध्यापक श्री उदय सिंह ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।

 

LINK http://hindivibhaag.blogspot.com/2022/09/blog-post_13.html

http://hindivibhaag.blogspot.com/2022/09/blog-post_40.html

 

http://hindivibhaag.blogspot.com/2022/09/blog-post_68.html

 

v  हिन्दी महोत्सव अग्रवाल कॉलेज में हिंदी महोत्सव की शुरुआत ( 12-15 सितंबर 2022)

 

सोमवार, दिनांक 12 सितंबर 2022 को कल्याण पश्चिम में स्थित के. एम. अग्रवाल महाविद्यालय में हिंदी महोत्सव की शुरुआत हुई। महोत्स्व का उदघाटन महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. आर. बी. सिंह जी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर डॉ. मनीष कुमार मिश्रा के नवीनतम कहानी संग्रह "स्मृतियां" का लोकार्पण कार्यक्रम भी संपन्न हुआ।

त्रिभाषा कवि सम्मेलन में मराठी कवि श्री प्रशांत मोर, उर्दू के शायर श्री इरफ़ान जाफरी एवं श्री अफ़सर दखनी, हिंदी हास्य व्यंग के कॉमेडी स्टार श्री सुनील सांवरा, हिंदी कवि डॉ विजय नारायण पंडित एवं श्री ओम प्रकाश पांडेय जी आमंत्रित कवि के रूप में उपस्थित थे। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता डॉ आर बी सिंह जी ने की । महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अनिता मन्ना ने सभी अतिथियों का शाल एवं तुलसी का बिरवा भेट कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ मनीष कुमार मिश्रा ने किया । हिंदी विभाग द्वारा आगामी आयोजनों की एक रूपरेखा भी उन्होंने प्रस्तुत की । उप प्राचार्य डॉ राज बहादुर सिंह एवं डॉ अनघा राने समेत महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में कवि सम्मेलन में उपस्थित रहे।

यह महोत्सव 15 सितंबर तक चला जिसके अंतर्गत, ब्लॉग निर्माण कार्यशाला, पावस व्याख्यान एवं नाट्य मंचन जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए । इस आयोजन को सफल बनाने में श्री उदय सिंह, डॉ रूपेश दुबे, श्री महेंद्र पाण्डेय, डॉ अमित पंडित एवं विद्यार्थियों का सराहनीय सहयोग रहा है।

 

Link http://hindivibhaag.blogspot.com/2022/09/blog-post_75.html

http://hindivibhaag.blogspot.com/2022/09/blog-post_12.html

 

 

                                                                                 

                                                                              डॉ मनीष कुमार मिश्रा

No comments:

Post a Comment

विश्वा अंतरराष्ट्रीय पत्रिका के जनवरी 2025

 विश्वा अंतरराष्ट्रीय पत्रिका के जनवरी 2025 अंक में मेरे द्वारा लिखे आलेख"लाल बहादुर शास्त्री विद्यालय" को प्रकाशित करने के लिए पत...