Wednesday, September 14, 2022

पावस व्याख्यान संपन्न।

 के एम अग्रवाल महाविद्यालय में पावस व्याख्यान  संपन्न ।




के. एम. अग्रवाल महाविद्यालय कल्याण पश्चिम में आयोजित हिन्दी महोत्सव के तीसरे दिन बुधवार दिनांक 14 सितंबर 2022 की सुबह 11 बजे प्रथम पावस व्याख्यान की ऑनलाईन माध्यम से शुरुआत हुई। इस प्रथम पावस व्याख्यान में  "स्वतंत्रता आंदोलन और हिंदी भाषा।" इस विषय पर व्याख्यान के लिए ऑनलाइन मध्यम से आमंत्रित वक्ता के रूप में जुड़े प्रोफेसर निर्मल कुमार । 

   प्रोफेसर निर्मल कुमार व्यंक्तेश्वर महाविद्यालय, नई दिल्ली में इतिहास विभाग के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। एक शोधकर्ता के रूप में निर्मल जी की अंतर्राष्ट्रीय पहचान है ।

महाविद्यालय के हिंदी विभाग प्रमुख डॉ मनीष कुमार मिश्रा ने निर्मल जी का परिचय देते हुए उनका स्वागत किया ।  इस व्याख्यान को हिंदी विभाग के यू ट्यूब चैनल https://youtube.com/user/manishmuntazir

के माध्यम से देश विदेश के सैकड़ों लोगों ने सुना । 

अंत में प्राध्यापक उदय सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।


No comments:

Post a Comment

Honoured by Mr.Atul Zende. DEPUTY COMMISSIONER OF POLICE (ZONE-III)

 Honoured by Mr. Atul Zende. DEPUTY COMMISSIONER OF POLICE (ZONE-III)