Tuesday, September 13, 2022

हिंदी ब्लॉग लेखन पर कार्यशाला



 हिन्दी ब्लॉगिंग पर कार्यशाला संपन्न।

       के. एम. अग्रवाल महाविद्यालय कल्याण पश्चिम में आयोजित हिन्दी महोत्सव 2022 के अंतर्गत मंगलवार दिनांक 13 सितंबर 2022 की सुबह 09.00 बजे से ऑनलाईन कार्यशाला शुरू हुईं । इस कार्यशाला के माध्यम से हिंदी ब्लॉग निर्माण एवं ब्लॉग लेखन की जानकारी प्रदान की गई ।

       देश के जाने माने तकनीकी विशेषज्ञ श्री बालेन्दु शर्मा दाधीच जी विशेषज्ञ के रूप में ब्लॉग निर्माण एवं लेखन की बारीकियां बताने के लिए ऑनलाइन मध्यम से जुड़े हुए थे। डॉ. मनीष कुमार मिश्रा ने महाविद्यालय की तरफ से बालेंदु जी का स्वागत करते हुए उनका विस्तार से परिचय दिया।


बालेन्दु शर्मा दाधीच राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित वरिष्ठ प्रौद्योगिकीविद्, लेखक और वक्ता हैं जो डिजिटल तकनीकों के माध्यम से सामाजिक बेहतरी लाने, आम आदमी के दैनिक जीवन की गुणवत्ता में वृद्धि करने, और सच्चे तथा समग्र डिजिटल कायाकल्प (डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन) को बढ़ावा देने के लिए कार्यरत हैं। श्री दाधीच माइक्रोसॉफ्ट इंडिया में स्थानीय भाषाओं और सुगम्यता (दिव्यांगों के लिए समान परिस्थितियाँ) से संबंधित कार्यों का नेतृत्व करते हैं। आधुनिक डिजिटल तकनीकों के प्रयोग व प्रसार को बढ़ावा देने में के लिए उन्हें महामहिम राष्ट्रपति के हाथों 'आत्माराम पुरस्कार' प्राप्त हो चुका है। इसके अतिरिक्त उन्हें केंद्र तथा राज्य सरकारों, वैश्विक संगठनों, तकनीकी संस्थानों तथा भाषायी संगठनों द्वारा 20+ अन्य प्रतिष्ठित पुरस्कारों से अलंकृत किया जा चुका है। वे केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के केंद्रीय हिंदी संस्थान के सदस्य भी हैं।


      महाविद्यालय के हिंदी विभाग के  यू ट्यूब चैनल के माध्यम से सैकड़ों छात्र एवं प्राध्यापक इस कार्यशाला में देश भर से जुड़े हुए थे । रिकॉर्डेड वीडियो के रूप में बालेंदु शर्मा जी का पूरा व्याख्यान दिए गए यू ट्यूब चैनल पर हमेशा के लिए संरक्षित हो गया है । https://youtube.com/user/manishmuntazir


     हिंदी के तकनीकी पक्ष से छात्रों को परिचित कराने में यह कार्यशाला सफल रही । महाविद्यालय के हिंदी प्राध्यापक श्री उदय सिंह ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।

No comments:

Post a Comment

Report January to May 2025

 National/ International Conference: Participated in one day International Conference through online mode organized by S.B. College, Sahapur...