Tuesday, September 13, 2022

प्रथम पावस व्याख्यान प्रो निर्मल कुमार द्वारा।

 प्रथम पावस व्याख्यान प्रो निर्मल कुमार द्वारा ।


के. एम. अग्रवाल महाविद्यालय कल्याण पश्चिम में आयोजित हिन्दी महोत्सव के तीसरे दिन बुधवार दिनांक 14 सितंबर 2022 की सुबह 11 बजे पावस व्याख्यान की शुरुआत हो रही है । इस प्रथम पावस व्याख्यान में  "स्वतंत्रता आंदोलन और हिंदी भाषा।" इस विषय पर व्याख्यान के लिए ऑनलाइन मध्यम से आमंत्रित वक्ता के रूप में जुड़ेंगे प्रोफेसर निर्मल कुमार । 

   प्रोफेसर निर्मल कुमार व्यंक्तेश्वर महाविद्यालय, नई दिल्ली में इतिहास विभाग के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं।  आप इस व्याख्यान को हिंदी विभाग के यू ट्यूब चैनल के माध्यम से सुन सकते हैं। यू ट्यूब चैनल का लिंक निम्नलिखित है

https://youtube.com/user/manishmuntazir


No comments:

Post a Comment

विश्वा अंतरराष्ट्रीय पत्रिका के जनवरी 2025

 विश्वा अंतरराष्ट्रीय पत्रिका के जनवरी 2025 अंक में मेरे द्वारा लिखे आलेख"लाल बहादुर शास्त्री विद्यालय" को प्रकाशित करने के लिए पत...