Monday, September 12, 2022

अग्रवाल महाविद्यालय में हिंदी महोत्सव की शुरुआत





 अग्रवाल कॉलेज में हिंदी महोत्सव की शुरुआत।


सोमवार, दिनांक 12 सितंबर 2022 को कल्याण पश्चिम में स्थित के. एम. अग्रवाल महाविद्यालय में हिंदी महोत्सव की शुरुआत हुई। महोत्स्व का उदघाटन महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. आर. बी. सिंह जी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर डॉ. मनीष कुमार मिश्रा के नवीनतम कहानी संग्रह "स्मृतियां" का लोकार्पण कार्यक्रम भी संपन्न हुआ। 


त्रिभाषा कवि सम्मेलन में मराठी कवि श्री प्रशांत मोर, उर्दू के शायर श्री इरफ़ान जाफरी एवं श्री अफ़सर दखनी, हिंदी हास्य व्यंग के कॉमेडी स्टार श्री सुनील सांवरा, हिंदी कवि डॉ विजय नारायण पंडित एवं श्री ओम प्रकाश पांडेय जी आमंत्रित कवि के रूप में उपस्थित थे। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता डॉ आर बी सिंह जी ने की । महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अनिता मन्ना ने सभी अतिथियों का शाल एवं तुलसी का बिरवा भेट कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ मनीष कुमार मिश्रा ने किया । हिंदी विभाग द्वारा आगामी आयोजनों की एक रूपरेखा भी उन्होंने प्रस्तुत की । उप प्राचार्य डॉ राज बहादुर सिंह एवं डॉ अनघा राने समेत महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में कवि सम्मेलन में उपस्थित रहे।


यह महोत्सव 15 सितंबर तक चलेगा जिसके अंतर्गत, ब्लॉग निर्माण कार्यशाला, पावस व्याख्यान एवं नाट्य मंचन जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस आयोजन को सफल बनाने में श्री उदय सिंह, डॉ रूपेश दुबे, श्री महेंद्र पाण्डेय, डॉ अमित पंडित एवं विद्यार्थियों का सराहनीय सहयोग रहा है। 

No comments:

Post a Comment

Honoured by Mr.Atul Zende. DEPUTY COMMISSIONER OF POLICE (ZONE-III)

 Honoured by Mr. Atul Zende. DEPUTY COMMISSIONER OF POLICE (ZONE-III)