Thursday, September 15, 2022

नाट्य मंचन




 के एम अग्रवाल महाविद्यालय में आयोजित हिन्दी महोत्सव के अंतिम दिन आज दिनांक 15 सितंबर 2022 की सुबह 11.00 बजे कालेज ऑडिटोरियम में लघु नाट्य "आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस" का मंचन हुआ । यह पूरा कार्यकर्म महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी द्वारा प्रायोजित था । अकादमी के प्रतिनिधि के रूप में श्री भालेराव जी उपस्थित थे। 

कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए हिंदी महोत्सव एवं हिंदी विभाग के प्रमुख डॉ मनीष कुमार मिश्रा ने सभी नाट्य कलाकारों का परिचय दिया। प्राचार्या डॉ अनिता मन्ना जी ने अकादमी के प्रतिनिधि श्री भालेराव जी एवं नाट्य कलाकार जयश्री धावानी, प्रितेश धावानी, मोहित खत्री, ऊर्जा तेजवानी, लवीन तेजवानी, गुलशन माकीजा, जय हीरो, निखिल राजपाल इत्यादि का सम्मान किया।

इस अवसर पर उप प्राचार्य डॉ राज बहादुर सिंह, डॉ महेश भिवंडीकर, श्री उदय सिंह, डॉ अमित पंडित समेत बड़ी संख्या में स्टॉफ और छात्र उपस्थित थे।

नाट्य मंचन के बाद प्राचार्य ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं श्री उदय सिंह जी ने औपचारिक रूप से आभार ज्ञापित किया। इस नाट्य मंचन के साथ ही दिनांक 12 सितंबर 2022 से चल रहा यह  चार दिवसीय हिंदी महोत्सव का कार्यक्रम समाप्त हुआ ।

No comments:

Post a Comment

विश्वा अंतरराष्ट्रीय पत्रिका के जनवरी 2025

 विश्वा अंतरराष्ट्रीय पत्रिका के जनवरी 2025 अंक में मेरे द्वारा लिखे आलेख"लाल बहादुर शास्त्री विद्यालय" को प्रकाशित करने के लिए पत...