Sunday, October 2, 2022

त्रिभाषा कवि सम्मेलन 02 अक्टूबर 2022








 त्रिभाषा कवि सम्मेलन 02 अक्टूबर 2022
रविवार, दिनांक 02 अक्टूबर 2022 को महात्मा गांधी  एवं लालबहादुर शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य में “संस्कृति संगम - गोल्डन ग्रुप” द्वार त्रिभाषा कवि सम्मेलन – सम्मान समारोह  सायं 7.30 से के एम अग्रवाल महाविद्यालय, गांधारे,  कल्याण पश्चिम में आयोजित किया गया । 
             इस कार्यक्रम में समारोह अध्यक्ष के रूप में डॉ. सतीश पाण्डेय ( अधिष्ठाता – सोमैया विश्वविद्यालय, विद्याविहार ) अतिथि विशेष के रूप में  डॉ. अनिल सिंह ( अधिष्ठाता – मानविकी, मुंबई विद्यापीठ, मुंबई ), सत्कार मूर्ति : श्री चंदन राय ( सुप्रसिद्ध कवि एवं गीतकार –हिंदी ), श्री अफ़सर दकनी  (उर्दू साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता), श्री प्रशांत मोरे  (सुप्रसिद्ध मराठी कवि - गीतकार) उपस्थित थे । 

आमंत्रित कवियों में  श्री दिनेश बावरा जी (अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हिंदी - कवि - गीतकार), डॉ. मनीष मिश्रा जी   (सुप्रसिद्ध हिंदी कवि ), श्री बिलाल रौनक (सुप्रसिद्ध उर्दू शायर - ग़ज़लकार) और श्री संदीप राउत    (सुप्रसिद्ध मराठी कवि ) उपस्थित थे । इस कवि सम्मेलन का सफल संचालन डॉ.विजय पंडित (वरिष्ठ कवि - गीतकार – ग़ज़लकार ) जी ने किया । संस्कृति संगम संस्था के कई पदाधिकारियों का इस अवसर पर सम्मान भी किया गया ।

No comments:

Post a Comment

Honoured by Mr.Atul Zende. DEPUTY COMMISSIONER OF POLICE (ZONE-III)

 Honoured by Mr. Atul Zende. DEPUTY COMMISSIONER OF POLICE (ZONE-III)