त्रिभाषा कवि सम्मेलन 02 अक्टूबर 2022
रविवार, दिनांक 02 अक्टूबर 2022 को महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य में “संस्कृति संगम - गोल्डन ग्रुप” द्वार त्रिभाषा कवि सम्मेलन – सम्मान समारोह सायं 7.30 से के एम अग्रवाल महाविद्यालय, गांधारे, कल्याण पश्चिम में आयोजित किया गया ।
इस कार्यक्रम में समारोह अध्यक्ष के रूप में डॉ. सतीश पाण्डेय ( अधिष्ठाता – सोमैया विश्वविद्यालय, विद्याविहार ) अतिथि विशेष के रूप में डॉ. अनिल सिंह ( अधिष्ठाता – मानविकी, मुंबई विद्यापीठ, मुंबई ), सत्कार मूर्ति : श्री चंदन राय ( सुप्रसिद्ध कवि एवं गीतकार –हिंदी ), श्री अफ़सर दकनी (उर्दू साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता), श्री प्रशांत मोरे (सुप्रसिद्ध मराठी कवि - गीतकार) उपस्थित थे ।
आमंत्रित कवियों में श्री दिनेश बावरा जी (अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हिंदी - कवि - गीतकार), डॉ. मनीष मिश्रा जी (सुप्रसिद्ध हिंदी कवि ), श्री बिलाल रौनक (सुप्रसिद्ध उर्दू शायर - ग़ज़लकार) और श्री संदीप राउत (सुप्रसिद्ध मराठी कवि ) उपस्थित थे । इस कवि सम्मेलन का सफल संचालन डॉ.विजय पंडित (वरिष्ठ कवि - गीतकार – ग़ज़लकार ) जी ने किया । संस्कृति संगम संस्था के कई पदाधिकारियों का इस अवसर पर सम्मान भी किया गया ।
No comments:
Post a Comment