Sunday, November 14, 2021

मनीष कुमार मिश्रा को समाज गौरव पुरस्कार

 डा मनीष कुमार मिश्रा को समाज गौरव पुरस्कार 2021





             ‘विश्व ब्राह्मण समाज’   संस्था  द्वारा रविवार, दिनांक 14 नवंबर 2021 की शाम कल्याण पश्चिम स्थित एल.डी.सोनावने महाविद्यालय में दीपावली स्नेह मिलन – सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर समारोह अध्यक्ष के रूप में सोमैया विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता डा. सतीश पाण्डेय एवं प्रमुख अतिथि के रूप में महामंडलेश्वर श्री चंद्रदेव दास जी उपस्थित रहे . प्रस्ताविकी भाषण विश्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष डा. विजय पंडित द्वारा दिया गया . उन्होंने विस्तार से संस्था के उद्देश्यों और भावी योजनाओं की चर्चा करते हुए आये हुए सभी अतिथियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की .  दीप प्रज्वलन  सुप्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाज सेवक  श्री ब्रजेश पाण्डेय के द्वारा संपन्न हुआ . विशेष सम्माननीय  अतिथि के रूप में  डॉ. श्याम सुंदर पाण्डेय - एसोसिएट प्रोफ़ेसर – बी. के. बिर्ला महाविद्यालय कल्याण, श्री अखिलेश शुक्ला- वरिष्ठ अधिकारी महाराष्ट्र शासन, श्री विश्वनाथ दुबे – हिंदी भाषी जनता परिषद् एवं डॉ. पद्मिनी कृष्णा – सुप्रसिद्ध समाज सेविका  उपस्थित थे. सभी उपस्थित अतिथियों को संस्था के पदाधिकारियों द्वारा शाल,स्मृति चिन्ह और गीता रहस्य नाम पुस्तक प्रदान कर सम्मानित किया गया . यूजीसी लिस्टेड शोध पत्रिका समीचीन का इस अवसर पर लोकार्पण भी हुआ । 


                    इस अवसर पर समाज सेवा के विभिन्न कार्यों  से सम्बद्ध होकर निरंतर समाजोपयोगी पवित्र कार्य कर रहे कई स्वजनों को ‘विश्व ब्राह्मण समाज’ द्वारा ‘ समाज गौरव पुरस्कार 2021’ से सम्मानित भी किया गया . सम्मानित होने वाले सभी महानुभाव इस अवसर पर उपस्थित रहे . पुरस्कार के रूप में सभी को  प्रशस्ति पत्र, शाल, स्मृति चिन्ह एवं  गीता रहस्य की प्रति प्रदान की गई . विश्व ब्राह्मण समाज संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री रामचंद्र पाण्डेय, उपाध्यक्ष , संयुक्त मंत्री श्री विजय त्रिपाठी, परामर्श मंत्री श्री कृष्णकांत मुन्ना तिवारी, सहमंत्री श्री अमित तिवारी, एवं कोषाध्यक्ष श्री जितेंद्र ( कुमार) पंडित समेत एल.डी.सोनवाने महाविद्यालय के कई पदाधिकारी आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु सक्रिय रूप से उपस्थित थे .  श्री अमित तिवारी ने संस्था के द्वारा आयोजित होनेवाली भावी योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की । कार्यक्रम का सफल संचालन डा. मनीष कुमार मिश्रा ने किया ।इस अवसर पर प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि पत्रकार भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे .  


                  रात्रि भोज के साथ ही यह कार्यक्रम हंसी-खुशी के माहौल में संपन्न हुआ .

No comments:

Post a Comment

Alfraganus University में व्याख्यान

 🔴HINDISTON | MA'RUZA 🟤Bugun Alfraganus universitetiga xalqaro hamkorlik doirasida Hindistonning Mumbay shtati Maharashtra shahrida jo...