Sunday, June 7, 2020

फणीश्वरनाथ रेणु साहित्य पर वेबिनार संपन्न ।


किशोरी रमण पी जी कॉलेज, मथुरा , वृन्दावन शोध संस्थान ,वृन्दावन व के एम अग्रवाल महाविद्यालय , कल्याण ( महाराष्ट्र) के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 7/6/2020 को  जाने माने साहित्यकार फणीश्वरनाथ रेणु की जन्मशती पर राष्ट्रीय विवेनार आयोजित की गई ।
उदघाटन सत्र की अध्यक्षता करते हुए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी , अलीगढ़ हिंदी के चैयरमैन प्रोफेसर रमेश रावत ने कहा कि वर्तमान कोरोना काल में रेणु का साहित्य संजीवनी है , जो मजदूरों के पुनर्वास की समस्या के समाधान की ओर इंगित करता है ।मुख्यवक्ता इंदिरा गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ,नई दिल्ली के प्रोफेसर एवम निदेशक पर्यटन एवम आतिथ्य केंद्र ने कहा कि रेणु का साहित्य सांवला है ।भारत भूमि भी साँवली है जहां की आत्मा मजदूरो , किसानों आदि में बसती है , के सांवले , सूखे होंठों पर मुस्कान लाना है ।मुख्य अतिथि प्रोफेसर प्रदीप श्रीधर , निदेशक , के एम आई , डॉ भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी, आगरा ने कहा कि रेणु आशावादी है , पलायन नही करते । येही जीवनी शक्ति हमे इन परिस्थितियों में आगे बढ़ने में मदद करने में सहायक है।
कार्यक्रम में 1500 प्रतिभागी इंटरनेट के माध्यम से विविनार से जुड़े रहे ।  जोकि सिक्किम यूनिवर्सिटी, कोलकत्ता यूनिवर्सिटी, दिल्ली यूनिवर्सिटी, महात्मा गांधी केन्दिय यूनिवर्सिटी , जे एन यू , बी एच यू ,  इग्गनु, डॉ आंबेडकर यूनिवर्सिटी आदि से संबंधित है ।
वक्ताओं में प्रोफेसर वेद प्रकाश , प्रोफेसर देवेंद्र गुप्ता , प्रोफेसर सतपाल शर्मा , प्रोफेसर जया परीदर्शनी , प्रोफेसर अंजनी , प्रोफेसर प्रदीप , प्रोफेसर मृत्युंजय पांडेय, प्रो वेद प्रकाश, डॉ उषा आलोक दुबे, डॉ अनिता मन्ना, डॉ अनिल सिंह आदि कार्यक्रम से जुड़े रहे ।कार्यक्रम किशोरी रमण महाविधालय के प्राचार्य अजय त्यागी व के एम अग्रवाल कॉलेज , कल्याण के प्राचार्या डॉ अनिता मन्ना के उद्बोधन के साथ प्रारम्भ हुआ व श्री एस सी दीक्षित के धन्यवाद ज्ञापन के उपरांत सम्पन्न हुआ , कार्यक्रम को डॉ संजीव श्रीवास्तव व डॉ मनीष मिश्रा ने संयोजित कर संचालन किया ।
डॉ शशिकिरण , डॉ कामना , डॉ देवेंद्र , डॉ नीतू गोस्वामी आदि आयोजन समिति की भूमिका उल्लेखनीय रही ।

































https://youtu.be/toHfEIkSfJEhttps://youtu.be/ICbrUqVz7P8

No comments:

Post a Comment

Alfraganus University में व्याख्यान

 🔴HINDISTON | MA'RUZA 🟤Bugun Alfraganus universitetiga xalqaro hamkorlik doirasida Hindistonning Mumbay shtati Maharashtra shahrida jo...