Thursday, June 4, 2020

रेणु साहित्य पर आयोजित किया गया वेबिनार ।

आप सभी प्रतिभागी मित्रों  को  प्रणाम,
के एम अग्रवाल महाविद्यालय कल्याण, किशोरी रमण (पी.जी.) कालेज मथुरा एवं वृन्दावन शोध संस्थान, वृंदावन के संयुक्त तत्वावधान में 07 जून 2020 को आयोजित राष्ट्रीय वेबिनार में आप सभी का स्वागत है ।   वेबिनार ठीक सुबह 10.30 बजे शुरू होगा ।
इस आयोजन  में आप हमारे यूट्यूब चैनल
 https://www.youtube.com/channel/UCQt-m70CCCS_DU5BvvxHDfg?view_as=subscriber
के  माध्यम से जुड़ सकेंगे ।
अपनी उपस्थिती आप चैट माध्यम से दर्ज करा सकते हैं । अपने प्रश्न एवं प्रतिक्रियाएँ भी आप वहीं लिख सकते हैं ।
आप से अनुरोध है कि आप Telegram Group से भी जुड़ जाईयें ताकि सारी सूचनाएँ आसानी से आप तक पहुँच सके ।  https://t.me/joinchat/RvbFShv7LEIkhD6UNBnswg फीड बैक फार्म का लिंक भी आप को यहीं मिलेगा ।
आप सभी से सहयोग की अपेक्षा है ।

No comments:

Post a Comment

डॉ मनीष कुमार मिश्रा अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सेवी सम्मान 2025 से सम्मानित

 डॉ मनीष कुमार मिश्रा अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सेवी सम्मान 2025 से सम्मानित  दिनांक 16 जनवरी 2025 को ताशकंद स्टेट युनिवर्सिटी ऑफ ओरिएंटल स्टडीज ...