Wednesday, February 19, 2020

जड़ें कविता सर्वेश्वर दयाल सक्सेना । FYBA compulsory 2 semester

जड़ें कितनी गहरीं हैं
आँकोगी कैसे ?
फूल से ?
फल से?
छाया से?
उसका पता तो इसी से चलेगा
आकाश की कितनी
ऊँचाई हमने नापी है,
धरती पर कितनी दूर तक
बाँहें पसारी हैं।

जलहीन,सूखी,पथरीली,
ज़मीन पर खड़ा रहकर भी
जो हरा है
उसी की जड़ें गहरी हैं
वही सर्वाधिक प्यार से भरा है।

      सर्वेश्वर दयाल सक्सेना ।

No comments:

Post a Comment

SYBA/ BCOM/BSC के छात्रों हेतु शोध प्रकल्प के विषय

 लघु शोध-प्रकल्प हेतु विषय सूची (25 विषय) 1.हिंदी भाषा का उद्भव और विकास : एक संक्षिप्त अध्ययन 2.भारतीय भाषाओं में हिंदी की स्थिति और भूमिका...