नाम
: डॉ.मनीष कुमार मिश्रा
जन्म
: वसंत पंचमी 09 फरवरी 1981
शिक्षा
: मुंबई विद्यापीठ से MA हिंदी
(Goldmedalist) वर्ष 2003,
B.Ed. वर्ष 2005, “कथाकार
अमरकांत : संवेदना और शिल्प” विषय पर डॉ. रामजी तिवारी के निर्देशन में वर्ष 2009 में PhD
, MBA (मानव संसाधन) वर्ष 2014,
MA English वर्ष
2018
संप्रति : विजिटिंग
प्रोफेसर, ताशकंद
स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ ओरिएंटल स्टडीज़, उज्बेकिस्तान
के एम अग्रवाल महाविद्यालय (मुंबई विद्यापीठ से सम्बद्ध ) कल्याण पश्चिम ,महाराष्ट्र
में सहायक आचार्य हिन्दी विभाग
में 14 सितंबर 2010 से कार्यरत ।
सृजन :
·
राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पत्र – पत्रिकाओं /पुस्तकों इत्यादि में 80 से अधिक शोध आलेख प्रकाशित ।
·
250 से अधिक राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों
/ वेबिनारों में सहभागिता ।
·
15 राष्ट्रीय – अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों का संयोजक के
रूप में सफ़ल आयोजन ।
प्रकाशन :
·
हिंदी और अंग्रेजी की लगभग 42 पुस्तकों का संपादन ।
·
अमरकांत को पढ़ते हुए –
हिंदयुग्म नई दिल्ली से वर्ष 2014 में प्रकाशित ।
·
इस बार तुम्हारे शहर में – कविता संग्रह शब्दशृष्टि, नई दिल्ली से 2018 में प्रकाशित ।
·
अक्टूबर उस साल – कविता संग्रह शब्दशृष्टि, नई दिल्ली से 2019 में प्रकाशित ।
·
होश पर मलाल है - ग़ज़ल संग्रह, ऑथर्स
प्रेस, नई दिल्ली से 2024
में प्रकाशित ।
·
तेरे
अंजाम पे रोना आया - ठुमरी गायिकाओं पर केंद्रित आलेखों की पुस्तक ( सह लेखिका डॉ
उषा आलोक दुबे ), आर के पब्लिकेशन मुंबई द्वारा 2024 में प्रकाशित ।
सम्पर्क
:
·
https://onlinehindijournal.blogspot.com
91+ 9082556682, 8090100900
No comments:
Post a Comment