Friday, September 15, 2023

आर. के. टी. महाविद्यालय, उल्हासनगर में साहित्यकार से मिलिए कार्यक्रम संपन्न।

 आर. के. टी. महाविद्यालय, उल्हासनगर में साहित्यकार से मिलिए कार्यक्रम संपन्न।

शुक्रवार दिनांक 15 सितंबर 2023 की सुबह आर. के. टी. महाविद्यालय, उल्हासनगर के हिंदी विभाग द्वारा हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत साहित्यकार से मिलिए कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर के एम अग्रवाल महाविद्यालय कल्याण पश्चिम के हिंदी विभाग प्रमुख डॉ मनीष कुमार मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। आर. के. टी. महाविद्यालय के हिंदी विभाग प्रमुख डॉ संतोष मोटवानी ने विद्यार्थियों के समक्ष डॉ मनीष कुमार मिश्रा का परिचय दिया। आर. के. टी. महाविद्यालय की हिंदी प्राध्यापक डॉ रीना सिंह ने डॉ.मनीष कुमार मिश्रा का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। 

डॉ मनीष कुमार मिश्रा ने विद्यार्थीयों को संबोधित करते हुए हिंदी अध्ययन अध्यापन के महत्व को रेखांकित किया । साथ ही ब्लॉग लेखन, अनुवाद और डिजाइनिंग के तकनीकी पक्षों से विद्यार्थियों को जुड़ने के लिए कहा । डॉ मनीष कुमार


मिश्रा ने इस अवसर पर कुछ छात्रों की कविताएं सुनीं और अपनी कुछ हास्य व्यंग्य की कविताएं छात्रों को सुना उन्हें खूब हंसाया ।

अंत में प्राध्यापिका डॉ रीना सिंह ने आभार प्रकट किया और राष्ट्रगान के साथ यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।




No comments:

Post a Comment

Alfraganus University में व्याख्यान

 🔴HINDISTON | MA'RUZA 🟤Bugun Alfraganus universitetiga xalqaro hamkorlik doirasida Hindistonning Mumbay shtati Maharashtra shahrida jo...