रामदरश मिश्र:जीवन और साहित्य विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी संपन्न ।
दिनांक 14 अगस्त 2023 को कल्याण पश्चिम स्थित के एम अग्रवाल महाविद्यालय में हिन्दी विभाग एवं महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी संपन्न हुई ।
उद्घाटन सत्र
में
अध्यक्ष के रुप में श्री ओम प्रकाश पाण्डेय ( ज्वाइंट सेक्रेटरी, प्रबंधन समिति – के एम अग्रवाल महाविद्यालय, कल्याण )
उपस्थित थे ।
स्वागत वक्तव्य डॉ. अनिता मन्ना ( प्राचार्या – के एम अग्रवाल महाविद्यालय, कल्याण )
ने दिया । बीज वक्तव्य प्रोफ़ेसर शीतला प्रसाद दुबे ( कार्याध्यक्ष – महाराष्ट्र राज्य हिन्दी साहित्य अकादमी,मुंबई ) ने दिया ।
मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. शशिकला राय ( हिन्दी विभाग – सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय, पुणे ) ने अपना सारगर्भित वक्तव्य दिया।अकादमी के सदस्य श्री आनंद सिंह ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए ।
सत्र संयोजक की भूमिका डॉ. मनीष कुमार मिश्रा ( स. प्राध्यापक, हिन्दी विभाग – के एम अग्रवाल महाविद्यालय ) ने निभाई ।
उप प्राचार्य डॉ अनघा राने एवम डॉ संतोष कुलकर्णी भी उद्घाटन सत्र में अन्य प्राध्यापकों के साथ उपस्थित रहे ।
प्रथम चर्चा सत्र
सुबह 11.30 से दोपहर 1.00 बजे तक
चला । इस सत्र में अध्यक्ष के रुप में डॉ. सतीश पाण्डेय ( पूर्व अधिष्ठाता, सोमैया विश्वविद्यालय , मुंबई ) एवम
अतिथि विशेष के रूप में प्रोफ़ेसर शशिकला राय ( हिन्दी विभाग – सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय, पुणे )
उपस्थित थीं । प्रपत्र वाचक के रुप में
• डॉ. मिथलेश शर्मा ( अध्यक्ष-हिन्दी विभाग, आर जे झुनझुनवाला महाविद्यालय, मुंबई )
• डॉ. पल्लवी प्रकाश ( स. प्राध्यापिका – हिन्दी विभाग, एस एन डी टी विश्वविद्यालय, मुंबई )
• डॉ. ऋषिकेश मिश्र ( स. प्राध्यापक - हिन्दी विभाग, साकेत महाविद्यालय, कल्याण पूर्व )
• डॉ. महात्मा पाण्डेय ( स. प्राध्यापक – हिन्दी विभाग, साठे महाविद्यालय, मुंबई )
• डॉ. उषा दुबे ( स. प्राध्यापक – हिन्दी विभाग, एम.डी. महाविद्यालय, मुंबई )
• डॉ. भगवती प्रसाद उपाध्याय ( अध्यक्ष-हिन्दी विभाग, संत जेवीयर महाविद्यालय, मुंबई )
और
• डॉ. गीता यादव नाशिक से उपस्थित थीं । सत्र संयोजक के रूप में डॉ. अनघा राणे ( उप प्राचार्या – के एम अग्रवाल महाविद्यालय, कल्याण ) एवम
आभार ज्ञापन : डॉ. अनुराधा शुक्ला ( प्राध्यापिका, भारती विद्यापीठ, नवी मुंबई ) ने किया ।
द्वितीय चर्चा सत्र
दोपहर 2.00 बजे से 3.30 बजे तक
चला । इस सत्र में अध्यक्ष के रूप में प्रोफ़ेसर शीतला प्रसाद दुबे ( कार्याध्यक्ष – महाराष्ट्र राज्य हिन्दी साहित्य अकादमी,मुंबई ) उपस्थित थे ।
प्रपत्र वाचको में
• डॉ. संतोष मोटवानी ( अध्यक्ष, हिन्दी विभाग, आर के टी कॉलेज, उल्हासनगर )
• डॉ. श्याम सुंदर पाण्डेय ( असो. प्रो. हिन्दी विभाग, बी के बिड़ला महाविद्यालय, कल्याण )
• डॉ. दिनेश पाठक ( अध्यक्ष, हिन्दी विभाग, एस आइ ई एस कॉलेज, सायन, मुंबई )
• डॉ. सत्यवती चौबे ( अध्यक्षा, हिन्दी विभाग, विल्सन कालेज, मुंबई )
• डॉ. तेज बहादुर सिंह (स. प्राध्यापक,हिन्दी विभाग, आर जे झुनझुनवाला महाविद्यालय, मुंबई )
एवम वर्धा से श्री अमित चौहान उपस्थित थे। सत्र संयोजक के रूप में डॉ महेश भिवंडीकर ( स. प्राध्यापक – के एम अग्रवाल महाविद्यालय, कल्याण ) एवम
आभार ज्ञापन : डॉ. रीना सिंह ( स. प्राध्यापिका, हिन्दी विभाग, आर के टी कॉलेज, उल्हासनगर ) ने किया ।
समापन सत्र
दोपहर 3.30 से सायं 4.30 बजे तक चला । इस सत्र में
अध्यक्ष के रूप में प्रोफ़ेसर अनिल सिंह ( मानविकी संकाय आधिष्ठाता, मुंबई विद्यापीठ ), प्रोफ़ेसर शीतला प्रसाद दुबे और डॉ. अनिता मन्ना ( प्राचार्य, के एम अग्रवाल महाविद्यालय, कल्याण )
उपस्थित थे।
सत्र संयोजक के रूप में डॉ. राज बहादुर सिंह ( पूर्व उप प्राचार्य, के एम अग्रवाल महाविद्यालय, कल्याण ) ने कुशलता पूर्वक अपने दायित्व का निर्वहन किया। अंत में
आभार ज्ञापन डॉ. मनीष कुमार मिश्रा ( स. प्राध्यापक, हिन्दी विभाग – के एम अग्रवाल महाविद्यालय )
ने किया ।
इस संगोष्ठी को सफल बनाने में श्री उदय सिंह, श्री सुहास भगत, श्री विजय वास्तवा, डॉ दहिवले, डॉ जाधव, डॉ अनघा राने, डॉ संतोष कुलकर्णी के साथ सभी शिक्षकों ,शिक्षकेतर कर्मचारियों एवं छात्रों ने पूरा सहयोग दिया।
No comments:
Post a Comment