भोजन की राजनीति पर तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय परिसंवाद संपन्न।
दिनांक 8,9 और 10 सितम्बर 2020 को भाषा, साहित्य और सिनेमा में भोजन की राजनीति विषय पर तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय अंतर्विषयी परिसंवाद का आयोजन कल्याण पश्चिम स्थित के. एम. अग्रवाल महाविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा आयोजित किया गया ।
इस परिसंवाद हेतु देश भर से लगभग 2000 प्रतिभागियों ने पंजीकरण किया । पूरा परिसंवाद तीनों दिन ऑनलाईन हुआ जिसे फेसबुक और यू ट्यूब चैनल पर प्रसारित किया गया । उद्घाटन सत्र में अध्यक्ष के रूप में महाराष्ट्र राज्य हिंदी
साहित्य अकादमी के पूर्व अध्यक्ष प्रोफ़ेसर शीतला प्रसाद दुबे जी उपस्थित थे । बीज वक्ता के रूप में दिल्ली से प्राध्यापक डॉ निर्मल कुमार उपस्थित थे । मुख्य अतिथि के रूप में मुंबई विद्यापीठ के हिंदी अध्ययन मंडल के अध्यक्ष डॉ अनिल सिंह जी उपस्थित थे । महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अनिता मन्ना ने सभी अतिथियों का स्वागत किया । हिंदी विभाग के प्रभारी डॉ मनीष कुमार मिश्रा ने उद्घाटन सत्र का संचालन किया ।
उद्घाटन सत्र के बाद पहले तकनीकी सत्र की अध्यक्षता दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के प्रोफ़ेसर निरंजन कुमार ने किया । इस सत्र में मुंबई से डॉ मनीषा पाटिल, आंध्रप्रदेश से डॉ राधिका एवं आसाम के लुकू मोरांग ने अपने प्रपत्र पढ़े । इस सत्र का संचालन महाविद्यालय के उप प्राचार्य डा महेश भिवंडी कर ने किया । इस तरह पहले दिन का कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
दिनांक 09 सितम्बर 2020 को तकनीकी सत्र दो और तीन संपन्न हुए । सुबह के तकनीकी सत्र दो की अध्यक्षता बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के प्रोफ़ेसर सत्यपाल शर्मा ने किया । इस सत्र में डॉ रमाशंकर सिंह, डॉ सौम्या गुप्ता एवं डॉ पल्लवी प्रकाश ने अपने विचार व्यक्त किए । इस सत्र का संचालन महाविद्यालय के उप प्राचार्य डॉ राज बहादुर सिंह ने किया । तकनीकी सत्र तीन की अध्यक्षता भारतीय उच्च अध्ययन केंद्र शिमला की पूर्व फेलो डॉ ज्योति सिन्हा जी ने की । इस सत्र में डॉ दीपक पाण्डेय एवं डॉ कार्तिक चौधरी ने अपने विचार व्यक्त किए । इस सत्र का संचालन संयोजक डॉ मनीष कुमार मिश्रा ने किया । इस तरह दूसरे दिन का कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
दिनांक 10 सितम्बर 2020 को सुबह 10.30 से तकनीकी सत्र चार शुरू हुआ । इस सत्र की अध्यक्षता मुंबई के के जे सोमैया कालेज के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ सतीश पांडेय जी ने किया । इस सत्र में डॉ वी.के. मिश्रा , डॉ संजीव श्रीवास्तव एवं डॉ रावेन्द्र साहू जी ने अपने विचार व्यक्त किए । समापन सत्र की अध्यक्षता देश के जाने माने वैज्ञानिक प्रोफेसर ज्योति प्रकाश तामांग ने किया । इस सत्र में डॉ प्रदीप त्रिपाठी ने अपना मंतव्य पूरे आयोजन के संदर्भ में प्रस्तुत किया । आभार ज्ञापन महाविद्यालय के उप प्राचार्य डॉ राज बहादुर सिंह ने किया । इस सत्र का संचालन इस परिसंवाद के संयोजक डॉ मनीष कुमार मिश्रा ने किया । मीडिया और तकनीक से जुड़ी जिम्मेदारी प्राध्यापक उदय प्रताप सिंह ने कुशलता से पूर्ण की ।
इस तरह यह तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय परिसंवाद पूर्ण हुआ ।
आपका
उदय प्रताप सिंह
No comments:
Post a Comment