Sunday, August 9, 2020

डॉ रेणु व्यास जी का व्याख्यान

 मित्रों,

सादर प्रणाम ।

          मुंबई विद्यापीठ से संबद्ध के.एम.अग्रवाल महाविद्यालय, कल्याण पश्चिम, महाराष्ट्र के हिंदी विभाग द्वारा आयोजित व्याख्यान श्रृंखला से आप परिचित होंगे ।

साहित्य, समाज शास्त्र एवं मानविकी के कई विषयों पर परिसंवाद एवं व्याख्यान हम लगातार आयोजित कर रहे हैं ।

       इसी क्रम में रविवार दिनांक 16 अगस्त 2020 को सायं 4.30 बजे डॉ. रेणु व्यास जी का विशेष व्याख्यान प्रस्तावित है । व्याख्यान का विषय है " कबीर : आधुनिकता के पूर्वपुरुष" । आदरणीय डॉ. रेणु व्यास जी हिंदी विभाग, राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर में सहायक प्राध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं । आप अपने गंभीर शोधपरक लेखन एवं मौलिक चिंतन के लिए जानी जाती हैं ।

     इस व्याख्यान को आप हमारे यू ट्यूब चैनल के माध्यम से सुन सकते हैं । चैनल का लिंक निम्नलिखित है 

https://www.youtube.com/user/manishmuntazir


आप का 

मनीष कुमार मिश्रा

सहायक प्राध्यापक 

हिंदी  विभाग

के एम अग्रवाल महाविद्यालयक

कल्याण पश्चिम , महाराष्ट्र

No comments:

Post a Comment

डॉ मनीष कुमार मिश्रा अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सेवी सम्मान 2025 से सम्मानित

 डॉ मनीष कुमार मिश्रा अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सेवी सम्मान 2025 से सम्मानित  दिनांक 16 जनवरी 2025 को ताशकंद स्टेट युनिवर्सिटी ऑफ ओरिएंटल स्टडीज ...