Thursday, May 28, 2020

प्रेस विज्ञप्ति रेणु साहित्य पर आयोजित वेबिनार ।

प्रेस विज्ञप्ति
फणीश्वरनाथ रेणु जन्मशती पर राष्ट्रीय वेबिनार ।

             के एम अग्रवाल महाविद्यालय कल्याण पश्चिम -महाराष्ट्र, किशोरी रमण ( पीजी) महाविद्यालय, मथुरा -उत्तर प्रदेश एवं वृंदावन शोध संस्थान, वृंदावन के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 07 जून 2020 को एक राष्ट्रीय वेबिनार रेणु साहित्य पर आयोजित किया जा रहा है । यह वेबिनार महान हिंदी साहित्यकार फणीश्वरनाथ रेणु  जन्मशती के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाला संभवतः देश का पहला आयोजन होगा । वेबिनार का संयोजन डॉ मनीष कुमार मिश्रा एवं डॉ संजीव श्रीवास्तव कर रहे हैं ।
इस आयोजन से जुड़ने के लिए देश भर से लगभग तीन हजार लोगों ने पंजीकरण कराया है । प्रतिभागियों की भारी संख्या देखते हुए पूरे आयोजन को यू ट्यूब चैनल के माध्यम से लाईव टेलीकास्ट करने की योजना है । अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, इग्नू विश्वविद्यालय नई दिल्ली, महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय बिहार, मुंबई विद्यापीठ, कलकत्ता विश्वविद्यालय, सिक्किम विश्वविद्यालय और हिमाचल विश्वविद्यालय समेत देश के लगभग 480 शिक्षा संस्थानों से रेणु साहित्य के मर्मज्ञ विद्वान, शोधार्थी एवं साहित्य प्रेमी इस आयोजन से जुड़ रहे हैं ।
     वेबिनार का उद्घाटन सत्र रविवार दिनांक 07 जून को सुबह 10.30 से ज़ूम मीटिंग ऐप के माध्यम से शुरू होगा ।देश के जाने माने विद्वान और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में हिंदी विभाग के चेयरमैन प्रोफ़ेसर रमेश रावत इस सत्र की अध्यक्षता करेंगे । बीज वक्तव्य इग्नू विश्वविद्यालय,नई दिल्ली के पूर्व कुलसचिव और वर्तमान में विश्वविद्यालय की कई प्रशासनिक जिम्मेदारियों का कुशलता पूर्वक निर्वहन करने वाले जानेमाने साहित्यकार प्रोफेसर जितेंद्र श्रीवास्तव देंगे । मुख्य अतिथि के रूप में के एम आई, आगरा के यशस्वी निदेशक प्रोफसर प्रदीप श्रीधर जी उपस्थित रहेंगे । अतिथियों का स्वागत दोनों महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय त्यागी एवं डॉ अनिता मन्ना करेंगी । सत्र का संचालन डॉ मनीष कुमार मिश्रा एवं डॉ संजीव श्रीवास्तव संयुक्त रूप से करेंगे । आभार ज्ञापन वृंदावन शोध संस्थान के निदेशक श्री एस सी दीक्षित करेंगे ।
उद्घाटन सत्र के बाद दो चर्चा सत्र होंगे और फ़िर समापन सत्र । प्रोफेसर वेद प्रकाश, प्रोफेसर सत्यपाल शर्मा और प्रोफेसर देवेन्द्र कुमार इन सत्रों के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत करेंगे । इस तरह यह एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार सांय साढ़े चार बजे तक संपन्न होगा । इस वेबिनार के लिए आए हुए सभी शोध पत्रों को पुस्तक के रूप में प्रकाशित करने की योजना है ।

आपका
उदय प्रताप सिंह
वेबिनार मीडिया प्रभारी
प्राध्यापक
के एम अग्रवाल महाविद्यालय
कल्याण पश्चिम, महाराष्ट्र ।
ल्याण पश्चिम महाराष्ट्र

No comments:

Post a Comment

विश्वा अंतरराष्ट्रीय पत्रिका के जनवरी 2025

 विश्वा अंतरराष्ट्रीय पत्रिका के जनवरी 2025 अंक में मेरे द्वारा लिखे आलेख"लाल बहादुर शास्त्री विद्यालय" को प्रकाशित करने के लिए पत...