Sunday, May 17, 2020

दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वेबीनार संपन्न ।

प्रेस विज्ञप्ति
 कल्याण पश्चिम स्थिति के एम अग्रवाल महाविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा 15-16 मई 2020 को दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय अंतर्विषयी वेबिनार का सफल आयोजन किया गया ।
वेबिनार का विषय था " भारतीय उपमहाद्वीप में सूफ़ी और कव्वाली की संस्कृति ।"  इस वेबिनार में इंटरनेट के माध्यम से देश विदेश के करीब 200 विद्वान सहभागी हुए । उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता जाने माने संतूर वादक पद्मश्री पंडित भजन सोपोरी जी ने कश्मीर से की । बीज वक्तव्य दिल्ली के श्री व्यंकटेशा महाविद्यालय के प्रोफ़ेसर निर्मल कुमार ने दिया । अमेरिका से प्रोफ़ेसर अफ़रोज़ ताज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । मुंबई विद्यापीठ के हिंदी अध्ययन मंडल के अध्यक्ष डॉ अनिल सिंह अतिथि विशेष के रूप में उपस्थित रहे । महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ अनीता मन्ना ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया । इस सत्र का संचालन संयोजक के रूप में डॉ मनीष कुमार मिश्रा ने स्वयं किया ।
दो दिनों तक चले इस आयोजन में पांच तकनीकी सत्रों के माध्यम से कुल 25 विद्वानों को अपने प्रपत्र प्रस्तुत करने का अवसर मिला । बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से डा प्रभाकर सिंह, सोमैया महाविद्यालय से श्री एस के गौर एवं डॉ सतीश पांडेय, यूनिवर्सिटी ऑफ मिनिटोबा कनाडा से प्रोफ़ेसर रवि वैथी एवं मुंबई विद्यापीठ के हिंदी विभाग प्रमुख प्रोफ़ेसर करुणाशंकर उपाध्याय ने इन सत्रों की अध्यक्षता की और अपने विचारों से प्रतिभागियों को लाभान्वित किया ।
 इन सत्रों के सत्र संयोजक के रूप में महाविद्यालय के उप प्राचार्य डॉ राज बहादुर सिंह, डॉ महेश भिवंडीकर, डॉ अनघा राने के साथ साथ वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ रत्ना निम्बालकर एवं डॉ वैशाली पाटिल  जुड़ी रहीं । तकनीकी सहायक के रूप में प्राध्यापक विजय वास्तवा एवं ग्रंथपाल सुहास भगत ने सराहनीय कार्य किया । मीडिया प्रबंधन की जिम्मेदारी प्राध्यापक उदय सिंह ने बख़ूबी निभाई ।
 समापन सत्र की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ अनिता मन्ना ने की । मुख्य अतिथि के रूप में प्रयागराज संगीत समिति से डॉ मधुरानी शुक्ला एवं मुंबई से डॉ अनिल सिंह जुड़े रहे । दिल्ली से डॉ मुकेश मिरोठा ने पूरे आयोजन पर प्रशंसनीय टिप्पणी की । महाविद्यालय प्रबंधन समिति ने आवश्यक हर तकनीकी सुविधा को उपलब्ध करा कर इस आयोजन की सफलता को सुनिश्चित किया ।
करोना के इस वैश्विक संकटकाल में सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए इंटरनेट और तकनीक की मदद से दुनिया भर के विद्वानों का अग्रवाल महाविद्यालय के बैनर तले इकट्ठा होना एक सकारात्मक और प्रशंसनीय कार्य रहा । सभी ने संयोजक डॉ मनीष कुमार मिश्रा की इस आयोजन के लिए प्रशंसा की ।

आपका
उदय सिंह
प्राध्यापक
के एम अग्रवाल महाविद्यालयक
कल्याण पश्चिम,  महाराष्ट्र

No comments:

Post a Comment

Alfraganus University में व्याख्यान

 🔴HINDISTON | MA'RUZA 🟤Bugun Alfraganus universitetiga xalqaro hamkorlik doirasida Hindistonning Mumbay shtati Maharashtra shahrida jo...