Thursday, July 20, 2017

बीती विभावरी जाग री!

बीती विभावरी जाग री!

अम्बर पनघट में डुबो रही
तारा-घट ऊषा नागरी!

खग-कुल कुल-कुल-सा बोल रहा
किसलय का अंचल डोल रहा
लो यह लतिका भी भर ला‌ई-
मधु मुकुल नवल रस गागरी

अधरों में राग अमंद पिए
अलकों में मलयज बंद किए
तू अब तक सो‌ई है आली
आँखों में भरे विहाग री!

                              -----------

जयशंकर प्रसाद

No comments:

Post a Comment

SYBA/ BCOM/BSC के छात्रों हेतु शोध प्रकल्प के विषय

 लघु शोध-प्रकल्प हेतु विषय सूची (25 विषय) 1.हिंदी भाषा का उद्भव और विकास : एक संक्षिप्त अध्ययन 2.भारतीय भाषाओं में हिंदी की स्थिति और भूमिका...