आज दोपहर १२.३० बजे डॉ. सुशीला गुप्ता और श्री सुधाकर जी की उपस्थिति में हिन्दुस्तानी प्रचार सभा, मुंबई द्वारा चलाये जा रहे सरल हिंदी पाठ्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हुई . इस पाठ्यक्रम में कुल 22 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया.साथ ही साथ डॉ.सुशीला गुप्ता जी ने कई तरह की प्रतियोगिताएं कराने का भी निर्णय लिया. महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.अनीता मन्ना जी ने अतिथियों का शाल,पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया.
इस अवसर पर विद्यार्थी भारी संख्या में उपस्थित थे.मराठी विभाग के प्राध्यापक श्री प्रशांत मोरे और अंग्रेजी विभाग के प्राध्यापक श्री.महेश तर्माले भी पूरे कार्यक्रम में उपस्थित रहे.इस तरह इस
पाठ्यक्रम का उदघाटन कार्यक्रम संपन्न हुआ. यह पाठ्यक्रम मानव संसाधन विकास मंत्रालय , भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है.
अच्छी जानकारी मिली ..शुभकामनायें
ReplyDeleteडा० मिश्र जी नमस्कार ! बहुत अच्छा लगा आपका ब्लाग देखकर, विशेषरूप से हिन्दी ब्लाग पर जो विषय देकर संग्रह करने का आप प्रयास कर रहे हैं, वह एक ठोस कार्य होगा। मैं हिन्दी ब्लाग के क्षेत्र में उस समय से सक्रिय हूँ जब हिन्दी ब्लाग लिखने वाले मात्र दस पन्द्र लोग ही थे। अनेक ब्लागों के माध्यम से मैं अनेक तरह के हिन्दी साहित्य ब्लाग लिख रहा हूँ । कभी इन्हें देखें और इनसे जुड़ें तो मुझे खुशी होगी और हम कुछ और बेहतर कार्य हिन्दी भाषा और साहित्य के लिये कर सकेंगे।
ReplyDeletewww.navgeet.blogspot.com
www.haikukosh.blogspot.com
www.vyomkepar.blogspot.com
www.balpratibimb.blogspot.com