COURSE OUTCOMES FOR HINDI
SYBA/BCOM/BSc
AEC vertical 5 / 2 credit
Semester 3
SYBA/BCOM/ BSc
हिन्दी भाषा : व्यावहारिक प्रयोग
Course Outcomes :
विद्यार्थियों को राजभाषा हिन्दी का ज्ञान एवं दक्षता प्राप्त होगी।
विद्यार्थियों को राजभाषा हिन्दी के व्याकरणिक प्रयोग की जानकारी प्राप्त होगी।
विद्यार्थियों को हिन्दी संज्ञा आदि का ज्ञान प्राप्त होने के साथ भाषा के शुद्ध, व्यावहारिक रूप का ज्ञान होगा।
विद्यार्थियों को कारकों, वाक्य रचना एवं भाषिक चिन्हों आदि का ज्ञान प्राप्त होगा ।
SYBA
Semester III
Vertical MAJOR / 4 Credit
मध्यकालीन हिन्दी काव्य
Course Outcomes:
विद्यार्थियों को मध्यकालीन काव्य का ज्ञान प्राप्त होने के साथ ही उनका आत्मिक विकास होगा।
विद्यार्थियों को मध्यकालीन कवियों की जानकारी प्राप्त होते हुए संपूर्ण काव्य परंपरा का बोध होगा ।
विद्यार्थियों को छंद, रस, अलंकार आदि का काव्यशास्त्रीय ज्ञान प्राप्त होगा ।
विद्यार्थियों को मध्यकालीन भाषा के विकास के साथ ही बोली, भाषा सौंदर्य का ज्ञान प्राप्त होगा ।
SYBA/ SEMESTER IV
Vertical MAJOR / 4 Credit
आधुनिक हिन्दी काव्य
Course Outcomes:
विद्यार्थियों की चित्तवृत्तियां परिष्कृत होंगी। वह जीवन में काव्य की उपादेयता को समझेंगे।
विद्यार्थियों की साहित्यिक कृतियों में रुचि बढ़ेगी और उनकी रचनात्मकता को बढ़ावा मिलेगा ।
विद्यार्थियों में मानवीय मूल्यों और पर्यावरणीय चेतना का विकास होगा।
विद्यार्थियों में दायित्वबोध जागृत होगा और सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक, आर्थिक, सांस्कृतिक आदि क्षेत्रों में वह अपनी रचनात्मकता का परिचय देंगे।
FYBA
FYBA HINDI
VERTICAL MAJOR/ SEM I & Ii
Credit: 4
आधुनिक हिन्दी गद्य ( Modern Hindi Prose)
Course Outcomes:
CO-1) विद्यार्थियों का भाषा और साहित्य की विधाओं से परिचित होना और साहित्य की रचनात्मकता की ओर बढ़ना ।
CO-2) विद्यार्थियों की भाषिक अभिव्यक्ति कौशल का संवर्धन होना ।
CO-3) विद्यार्थियों की सामाजिक,राष्ट्रीय, लोकतांत्रिक मूल्यों को ग्रहण करना।
CO-4) विद्यार्थियों का पर्यावरण के प्रति सचेत होना, जागरूक होना।
CO-5) विद्यार्थियों द्वारा साहित्य के अध्ययन से मानवीय मूल्य ग्रहण करते हुए बेहतर नागरिक बनना।
No comments:
Post a Comment