Sunday, August 31, 2025

कल्याण में कवि सम्मेलन

 दिनांक 29 अगस्त 2025 को के एम अग्रवाल महाविद्यालय और उत्तर भारतीय समाज एजुकेशनल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित कवि सम्मेलन।

कल्याण में डॉ विजय पंडित की अध्यक्षता में हुआ कवि सम्मेलन मुशायरा


कल्याण।  उत्तर भारतीय समाजेज एज्युकेशनल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट के माध्यम से आयोजित कवि सम्मेलन- मुशायरा डॉ. विजय पंडित की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कल्याण के अग्रवाल कॉलेज के आडिटोरियम में एक विराट कवि सम्मेलन मुशायरा आयोजित किया गया, जिसमे सैकड़ो समाज बन्धुओं ने उपस्थित रहकर इस आयोजन का आनंद लिया। इस अवसर पर ज्येष्ठ कवियत्री लता हया का विशेष सम्मान किया गया। कवि सम्मेलन का  मंच संचालन सुरेश मिश्रा ने किया। डॉ. विजय पंडित, सुश्री लता हया, डॉ.लक्ष्मण शर्मा 'वाहिद', अफसर दखनी, करीम सिद्धार्थनगरी, डॉ. मनीष मिश्रा ने समयोचित काव्य पाठ करके श्रोताओं का मनमोह लिया। इस अवसर पर विश्वनाथ नन्हे दूबे, मुरलीधर तिवारी, शिवशंकर पांडेय, रामजीत तिवारी, डॉ गिरीश लटके, दीपक अग्रवाल, अज़हर काज़ी, डॉ साद काज़ी, प्रो.अतुल पांडेय, काज़िम कांबले, प्रिया शर्मा, बाबा सिंह आदि मान्यवरों का सम्मान किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में हृदय पंडित, श्रीचन्द केसवानी, विजय त्रिपाठी, वीरेंद्र (बाबा) पंडित आदि निमंत्रकों ने विशेष परिश्रम लिया।












No comments:

Post a Comment

Honoured by Mr.Atul Zende. DEPUTY COMMISSIONER OF POLICE (ZONE-III)

 Honoured by Mr. Atul Zende. DEPUTY COMMISSIONER OF POLICE (ZONE-III)