Friday, January 3, 2025

आर के तलरेजा महाविद्यालय में व्याख्यान

 दिनांक 3 जनवरी 2025 को आर के तलरेजा महाविद्यालय, उल्हासनगर में विश्व हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित विशेष व्याख्यान के लिए जाना हुआ । विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर संतोष मोटवानी जी और डॉ रीना सिंह मैडम से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं उप प्राचार्य भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। छात्रों से संवाद हमेशा सुखद अनुभूति का विषय रहता है।








No comments:

Post a Comment

Honoured by Mr.Atul Zende. DEPUTY COMMISSIONER OF POLICE (ZONE-III)

 Honoured by Mr. Atul Zende. DEPUTY COMMISSIONER OF POLICE (ZONE-III)