Wednesday, September 13, 2023

के एम अग्रवाल महाविद्यालय में हिंदी दिवस कार्यक्रम आयोजित।

























 


हिंदी दिवस कार्यक्रम।


गुरुवार, दिनांक 14 सितंबर को के एम अग्रवाल महाविद्यालय, कल्याण पश्चिम के हिंदी विभाग द्वारा हिंदी दिवस कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के हिंदी छात्र प्रशंसा झा, नितेश यादव , कुमकुम झा,  कोमल गुप्ता, भाविका पाटिल , मनीषा कोणार्क , रितिका, मोहनी, रामनिवास कुमार ,अमृता चौहान ,अनुराधा कुमारी, इकरा और अक्षिता ने कड़ी मेहनत की । इन बच्चों ने इस कार्यक्रम के अवसर पर काव्य पाठ के माध्यम से अपने विचार रखें । हिंदी से जुड़े विषयों पर आशुभाषण के माध्यम से अपने विचार रखे । साथ ही साथ साहित्य से जुड़े गंभीर विषयों पर अपने विचार अपने प्राध्यापक के साथ साझा किया । महाविद्यालय की हिंदी प्राध्यापक डॉ मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.अनीता मन्ना और महाविद्यालय नियामक मंडल हिंदी से जुड़ी गतिविधियों को लगातार प्रोत्साहित करता रहता है । भविष्य में  विद्यार्थियों को केंद्र में रखकर इस तरह के बड़े आयोजन जिसमें कार्यशालाएं , सेमिनार इत्यादि महाविद्यालय की तरफ से आयोजित करने की बात भी कही गई।


No comments:

Post a Comment

Honoured by Mr.Atul Zende. DEPUTY COMMISSIONER OF POLICE (ZONE-III)

 Honoured by Mr. Atul Zende. DEPUTY COMMISSIONER OF POLICE (ZONE-III)