दि.२६/०२/२०२३
प्रेस विज्ञप्ति
प्रति,
________________________
________________________
आज रविवार दि.२६/०२/२०२३ को सेवा, कल्याण के अध्यक्ष ओमप्रकाश ‘नमन’ (मुन्ना पाण्डेय), ट्रस्टि श्री सदानंद (बाबा) तिवारी, श्री दीपक जगदीश पाण्डेय, श्री श्रीचंद केशवानी और डॉ मनीष मिश्र के प्रयत्नों से कल्याण के नगराध्यक्ष रहे स्व.तपसी.बी.पाण्डेय की स्मृति में,
स्व.तपसी.बी.पाण्डेय जीवन गौरव सम्मान – २०२३ सुप्रसिद्ध समाजसेवी डॉ.राधेश्याम तिवारी,
सेवा-शिक्षा सम्मान – २०२३ उद्योग पति एवम् कई विद्यालयों व महाविद्यालयों के संस्थापक श्री.प्रकाश मुथा जी, कल्याण
तथा सेवा संघर्ष सम्मान-२०२३ समाज सेवी श्री.विश्वनाथ दूबे, डोंबिवली को दिया गया ।
समारोह की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध शिक्षाविद मुंबई विश्व विद्यालय के पूर्व प्र.कुलगुरु रहे और वर्तमान में बी.के.बिरला महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ.नरेश चंद्र ने की । आशीर्वाद देने के लिए महामंडलेश्वर श्री श्री १००८ बाबा चंद्रदेवदास गुरु कमलदास जी, राम मंदिर, कल्याण विशेष रूप से उपस्थित थे । इस अवसर पर समाज के जरूरतमंद बच्चों को कपड़ों का वितरण भी किया गया ।
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में श्री विजय नारायण पंडित, श्री रमाशंकर (चंदू) तिवारी,
डॉ एच. एन. मिश्र, श्री बबन चौबे, डॉ.दौलतसिंह पालीवाल, डॉ.सतीश पाण्डेय, श्री तात्या माने आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
आपका,
ओमप्रकाश ‘नमन’
No comments:
Post a Comment