राष्ट्र नायक सरदार वल्लभ भाई पटेल पर यह पुस्तक प्रकाशित करने की योजना है । आप अपने शोध पत्र इस पुस्तक हेतु 15 फरवरी तक भेज सकते हैं ।
शोध पत्र लिखने के लिए उप-विषय :
· सरदार वल्लभ भाई पटेल का जीवन परिचय
· स्वतंत्रता संग्राम में वल्लभभाई पटेल का योगदान
· सरदार पटेल और किसान आन्दोलन
· सरदार पटेल और महिला आन्दोलन
· विभिन्न पदों पर सरदार वल्लभ भाई पटेल
· आजादी के बाद सरदार पटेल द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्य
· सरदार पटेल का राजनीतिक जीवन
· सरदार पटेल और उनके समकालीन राष्ट्रीय नेता
· सरदार बल्लभभाई पटेल को मिले राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय सम्मान
· सरदार पटेल पर केन्द्रित साहित्य
· सरदार वल्लभ भाई पटेल का उपलब्ध साहित्य
· कला माध्यमों में सरदार वल्लभ भाई पटेल
· स्टैच्यू ऑफ यूनिटी
· ऐतिहासिक दस्तावेजों में सरदार वल्लभ भाई पटेल
· सिविल सेवाओं के गठन में सरदार वल्लभ भाई पटेल का योगदान
· परिवार के मुखिया के रूप में सरदार वल्लभ भाई पटेल
· वकालत और सरदार वल्लभ भाई पटेल
· ऑपरेशन पोलो और सरदार वल्लभ भाई पटेल
· पाठ्यक्रमों में सरदार वल्लभ भाई पटेल
· सरदार वल्लभ भाई पटेल से जुड़े संस्थान
· सरदार वल्लभ भाई पटेल से जुड़े शोध कार्य
· वैज्ञानिक दृष्टिकोण और सरदार वल्लभ भाई पटेल
· सरदार वल्लभ भाई पटेल का प्रबंधन कौशल्य
· व्यापार और वाणिज्य को सरदार वल्लभ भाई पटेल का प्रदेय
· सूचना प्रौद्योगिकी और सरदार वल्लभ भाई पटेल
शोध आलेखों हेतु महत्वपूर्ण सूचना:
· शोध पत्र हिंदी, अंग्रेजी और मराठी भाषा में स्वीकार किये जायेंगे
· हिंदी और मराठी भाषा के शोध पत्र यूनिकोड मंगल में ही भेजे
· अंग्रेजी भाषा के आलेख Time New Roman Font Size 12 में टाइप कर भेजें
· शोध आलेख न्यूनतम 1500 शब्दों एवं अधिकतम 3000 के अंदर ही हों
· शोध आलेखों का फान्ट साइज़ 12 ही हो
· शोध आलेखों के अंत में संदर्भ अनिवार्य है
· सन्दर्भ सूची में लेखक का उपनाम, मुख्य नाम, पुस्तक का नाम, प्रकाशन का वर्ष एवं पृष्ठ संख्या अंकित होना चाहिए। पत्रिका के सन्दर्भ में लेख का शीर्षक, पत्रिका का नाम, अंक, पृष्ठ क्रम एवं प्रकाशन वर्ष दें।
शोध-पत्र A -4 साइज़ के कागज पर कंप्यूटर से एक तरफ मुद्रित हो।
· kmahindiconference@gmail.com पर वर्ड और पीडीऍफ़ दोनों ही फ़ाइल अटैचमेंट के रूप में ही भेजें
· आप 15 फरवरी 2022 तक अपना पूर्ण आलेख इसी ईमेल पर वर्ड और पीडीऍफ़ दोनों ही फ़ाइल अटैचमेंट के रूप में भेजें
· शोध आलेखों की मौलिकता पर विशेष ध्यान दें
No comments:
Post a Comment