75 साल - 75 व्याख्यान श्रृंखला की शुरुआत ।
आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में " 75 साल - 75 व्याख्यान"
नामक व्याख्यान श्रृंखला महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी आगामी 19 फ़रवरी 2022 को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के पावन अवसर पर शुरू कर रही है । साहित्य, संस्कृति, सिनेमा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी से जुड़े देश के नामचीन विद्वानों को व्याख्यान की इस कड़ी में आमंत्रित किया जायेगा । यह व्याख्यान श्रृंखला 15 अगस्त 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है । ये सारे व्याख्यान अकादमी के यू ट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UCRys_Y2d-z888TKwR9wMJoA
पर टेलीकास्ट किए जायेंगे । इस तरह डिजिटल रूप में ये व्याख्यान हमेशा उपलब्ध रहेंगे । यह व्याख्यान श्रृंखला पूरी होने के बाद इन व्याख्यानों को पुस्तक रुप में प्रकशित करने की भी योजना है । इस पूरी व्याख्यान श्रृंखला के संयोजन के लिए डॉ मनीष कुमार मिश्रा को अकादमी की तरफ से समन्वयक के रूप में नियुक्त किया गया है । डॉ मनीष कुमार मिश्रा के एम अग्रवाल महाविद्यालय कल्याण पश्चिम में हिंदी व्याख्याता के रूप में कार्यरत हैं ।
इस महत्वाकांक्षी व्याख्यान श्रृंखला की शुरुआत महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी के पूर्व कार्याध्यक्ष प्रोफेसर शीतला प्रसाद दुबे जी के व्याख्यान से होगी । "आज़ादी के पचहत्तर साल और हिंदी साहित्य" इस विषय पर प्रोफेसर शीतला प्रसाद दुबे जी अपना व्याख्यान केंद्रित रखेंगे ।
No comments:
Post a Comment