Wednesday, July 27, 2011

सरल हिंदी पाठ्यक्रम शुरू करने की योजना

सरल हिंदी पाठ्यक्रम शुरू करने की योजना पर हिंदी विभाग हिन्दुस्तानी प्रचार सभा मुंबई के साथ मिलकर एक योजना बना रहा है. इस योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को ५६० रुपये लेकर उनका प्रवेश लिया जाएगा. जिसमे से ६० रुपए किताबों का शुल्क होगा और ५०० रुपए सरल हिंदी पाठ्यक्रम की परीक्षा उत्तीर्ण होने पर विद्यार्थियों को लौटा दी जाएगी . इस तरह यह पाठ्यक्रम एक तरह से निःशुल्क होगा. 
       विद्यार्थी इस सन्दर्भ में अधिक जानकारी के लिए हिंदी विभाग के प्रभारी डॉ. मनीष कुमार मिश्र  से संपर्क कर सकते हैं 









Hindustani Prachar Sabha 
M.G.M Research Centre& Libr, Kalbadevi, Mumbai, Maharashtra 400002, India+91 22 2281 0126 

No comments:

Post a Comment

Honoured by Mr.Atul Zende. DEPUTY COMMISSIONER OF POLICE (ZONE-III)

 Honoured by Mr. Atul Zende. DEPUTY COMMISSIONER OF POLICE (ZONE-III)