Wednesday, July 27, 2011

सरल हिंदी पाठ्यक्रम शुरू करने की योजना

सरल हिंदी पाठ्यक्रम शुरू करने की योजना पर हिंदी विभाग हिन्दुस्तानी प्रचार सभा मुंबई के साथ मिलकर एक योजना बना रहा है. इस योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को ५६० रुपये लेकर उनका प्रवेश लिया जाएगा. जिसमे से ६० रुपए किताबों का शुल्क होगा और ५०० रुपए सरल हिंदी पाठ्यक्रम की परीक्षा उत्तीर्ण होने पर विद्यार्थियों को लौटा दी जाएगी . इस तरह यह पाठ्यक्रम एक तरह से निःशुल्क होगा. 
       विद्यार्थी इस सन्दर्भ में अधिक जानकारी के लिए हिंदी विभाग के प्रभारी डॉ. मनीष कुमार मिश्र  से संपर्क कर सकते हैं 









Hindustani Prachar Sabha 
M.G.M Research Centre& Libr, Kalbadevi, Mumbai, Maharashtra 400002, India+91 22 2281 0126 

हिंदी ब्लागिंग : स्वरूप, व्याप्ति और संभावनाएं '' -दो दिवशीय राष्ट्रीय संगोष्ठी


हिंदी ब्लागिंग : स्वरूप, व्याप्ति और संभावनाएं '' -दो दिवशीय राष्ट्रीय संगोष्ठी

प्रिय हिंदी ब्लॉगर बंधुओं ,
           आप को सूचित करते हुवे हर्ष हो रहा है क़ि आगामी शैक्षणिक वर्ष २०११-२०१२ के जनवरी माह में २०-२१ जनवरी (शुक्रवार -शनिवार ) को ''हिंदी ब्लागिंग  : स्वरूप, व्याप्ति और संभावनाएं ''  इस विषय पर दो दिवशीय राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की जा रही है.  विश्विद्यालय अनुदान आयोग    द्वारा  इस संगोष्ठी को संपोषित  किया जा सके इस सन्दर्भ में  औपचारिकतायें पूरी की जा रही हैं. के.एम्. अग्रवाल महाविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा आयोजन की जिम्मेदारी ली गयी है. महाविद्यालय के प्रबन्धन समिति ने संभावित संगोष्ठी के पूरे खर्च को उठाने की जिम्मेदारी ली है. यदि किसी कारणवश कतिपय संस्थानों से आर्थिक मदद नहीं मिल पाई तो भी यह आयोजन महाविद्यालय अपने खर्च पर करेगा. 
               संगोष्ठी की तारीख भी निश्चित हो गई है (२०-२१ जनवरी २०१२ )  संगोष्ठी में अभी पूरे साल भर का समय है ,लेकिन आप लोगों को अभी से सूचित करने के पीछे मेरा उद्देश्य यह है क़ि मैं संगोष्ठी के लिए आप लोगों से कुछ आलेख मंगा सकूं.
             दरअसल संगोष्ठी के दिन उदघाटन समारोह में हिंदी ब्लागगिंग पर एक पुस्तक के लोकार्पण क़ी योजना भी है. आप लोगों द्वारा भेजे गए आलेखों को ही पुस्तकाकार रूप में प्रकाशित किया जायेगा . आप सभी से अनुरोध है क़ि आप अपने आलेख जल्द से जल्द भेजने क़ी कृपा    करें  . 
           आप सभी के सहयोग   क़ी आवश्यकता  है . अधिक  जानकारी  के लिए संपर्क  करें 


डॉ.  मनीष  कुमार  मिश्रा 
 के.एम्. अग्रवाल महाविद्यालय 
 गांधारी  विलेज , पडघा  रोड 
 कल्याण -पश्चिम 
 pin.421301
 महाराष्ट्र
mo-09324790726

हिंदी साहित्य मंडल का उदघाटन


lशनिवार दिनांक २३ जुलाई २०११ की दोपहर महाविद्यालय पुस्तकालय कक्ष में हिंदी साहित्य  मंडल का उदघाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में महारष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी के अध्यक्ष श्री नंदकिशोर नौटियाल जी उपस्थित थे . प्रमुख वक्ता के रूप में जाने-माने साहित्यकार श्री आलोक भट्टाचार्य जी उपस्थित थे. मशहूर सिने अभिनेता श्री सुनील पाठक साँवरा भी इस कार्यक्रम में शामिल थे. 

     कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई . महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.अनीता मन्ना एवं संयुक्त सचिव श्री ॐ प्रकाश मुन्ना पाण्डेय जी ने सभी अतिथियों का स्वागत शाल,श्रीफल,पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर किया. प्राचार्य डॉ.अनीता मन्ना जी ने स्वागत भाषण दिया .श्री ॐ प्रकाश मुन्ना पाण्डेय जी ने अपनी संस्था " U.B.S. EDUCATIONAL AND RESEARCH INSTITUTE "की तरफ से नौटियाल जी को पत्रकारिता भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया. 

               श्री आलोक भट्टाचार्य जी ने कविता की रचना पद्धति पर विस्तार से बात की और विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया. सुनील पाठक सावरा जी ने अपनी हास्य-व्यंग्य कविताओं के माध्यम से सभी का दिल जीत लिया. पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन श्री महेश तर्माड़े सर ने किया. नौटियाल जी ने अपने भाषण में हिंदी विभाग की गतिविधियों की जम कर तारीफ़ की . अंत में हिंदी विभाग के प्रभारी डॉ. मनीष कुमार मिश्र  जी ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया और अध्यक्ष की अनुमति से कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की .
         इस तरह महाविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा हिंदी साहित्य मंडल का उदघाटन कार्यक्रम संपन्न हुआ . 













































PhD viva